नमस्कार/ आदाब दोस्तों ......आज हम आपको एक बेहतरीन खबर दिखाने जा रहे हैं दोस्तों आज 4 मई 2021 को ट्विटर ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया....
दिवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद काफी चर्चा में बनी हुई है ! बॉलीवुड के नामी और बड़े कलाकारों से पंगा ले रखा है, करण जौहर और खान फैमिली से तो इनका 36 का आंकड़ा है, हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया था कि बॉलीवुड में गोरी त्वचा वाली हीरोइनों को ज्यादा महत्व दिया जाता है, उनका यह बयान कहीं ना कहीं उस तरफ इशारा कर रहा है कि बॉलीवुड में यौन के बगैर काम नहीं मिलता है हीरोइन को!
ट्विटर ने आज 4 मई 2021 को उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया हम आपको बताएंगे ट्विटर ने ऐसा क्यों किया!
कंगना जब से चर्चा का विषय बनी हुई है तब से वह बीजेपी की छत्रछाया में बोलती आ रही है!
सुशांत सिंह की मौत के बाद जब मामला ज्यादा गर्मा गया था तब केंद्र सरकार ने कंगना राणावत को Y कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई थी!
हाल ही में 2 मई को पांच राज्यों के चुनाव का परिणाम आया है जिसमें बंगाल का चुनाव सबसे महत्वपूर्ण रहा है जिसमें बीजेपी को निराशा हाथ लगी है इसी को लेकर कंगना रानाउत बार-बार ट्वीट कर रही थी!
एक ट्वीट में उन्होंने कहा था कि मंगल में पहले बीजेपी 3 सीटों पर आती थी लेकिन इस बार 71 सीट लाई है जो बहुत ही काबिले तारीफ है लेकिन उसके बाद उनके ट्वीट है कि बंगाल जहां बीजेपी की सरकार नहीं आई है वहां पर केंद्र को चाहिए कि राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाए
Thanks sir amazing jankri sir
ReplyDelete