नमस्कार दोस्तों.... आज हम बात करेंगे पश्चिम बंगाल के चुनाव पर जो हाल ही में 2 मई 2021 को संपूर्ण हुए हैं परिणाम भी आ चुका है जिसमें तरण मूल कांग्रेस ने शानदार जीत हासिल की है तो वहीं बीजेपी को निराशा हाथ लगी है!
नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी पोस्टेड हार गई है तकरीबन 2000 वोटों से लेकिन ममता ने नंदीग्राम की जनता का फैसला स्वीकार कर लिया!
अब बात करते हैं कांग्रेस पार्टी की, एक जमाने में पूरे देश में राज करने वाले कांग्रेस पार्टी के बंगाल में सभी 92उम्मीदवार हार गए हैरानी की बात है, तो वहीं 34 साल लगातार बंगाल पर राज करने वाला वाममोर्चा के दल का कोई भी उम्मीदवार जीत नहीं सका!
एक समय था जब देश में कांग्रेस का बोलबाला था हर राज्य में कांग्रेस की अपनी सरकार थी लेकिन आज कुछ और ही है! 2014 के बाद कांग्रेस देश से सिमटना शुरू हो गई और देखते ही देखते मात्र नाम की रह गई ,बोले तो कुछ राज्यों को छोड़कर कांग्रेस का वर्चस्व खत्म हो चुका है!
वर्तमान में कांग्रेस की हालत कुछ परिंदे जैसी हो गई है जिसके पर काट दिए गए हो और वह उड़ने के लिए फड़फड़ाता हो!
कांग्रेस पार्टी में कुछ दो चार नेताओं को छोड़कर कोई दमदार नेता नहीं है!
टीएमसी या यूं कहें तरण मूल कांग्रेस इस पार्टी का निर्माण हुआ कांग्रेस पार्टी से अलग होकर..
अब बात करेंगे नरेंद्र मोदी वाली पार्टी बीजेपी की,पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें लाने का दावा करने वाली इस पार्टी को कुछ खास नहीं मिला ममता दीदी के आगे बीजेपी ने घुटने टेक दिए!
केरल में बीजेपी के सभी उम्मीदवार हार गए...
बीजेपी की हार मान इस कदर की सभी विपक्षी दलों में ऑक्सीजन की पूर्ति हो गई..
दौर चल रहा है कोरोना महामारी का, मार्च 2021 में कोरोना की दूसरी लहर भारत में आने लगी, और इस कदर यह लहर छा गई कि पूरा देश मौत के आगोश में आ गया!
इसके बावजूद चुनाव रेलिया जारी रही वह भी भारतीय जनता पार्टी की वैज्ञानिकों ने मार्च में ही नरेंद्र मोदी को चेता दिया था! कि कोरोना की दूसरी लहर भयंकर खतरनाक होने वाली है!
और यह दूसरी लहरें इतनी खतरनाक हुई है जिसका अंदाजा आप आज देश के हालातों को देखकर लगा सकते हैं! देश में अस्पताल मरीजों से खचाखच भरे पड़े हैं मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं मरीजों को वेंटिलेटर नहीं मिल रहे हैं ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है , धड़ाधड़ लोग मौत के मुंह में जा रहे हैं और इस कदर जा रहे हैं कि उनको दफनाने के लिए या उनका अंतिम संस्कार करने के लिए लाइन में लगना पड़ता है! इसके बावजूद पश्चिम बंगाल मैं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को जारी रखा जिसका खामियाजा आज देश भुगत रहा है!
देश के हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है 2024 के बाद भारतीय जनता पार्टी का सत्ता में आने के लिए लाले पड़ सकते हैं बशर्त हैं कि विपक्ष मजबूत हो!
कांग्रेस पार्टी को फिर से अपने अस्तित्व में आना है तो बहुत कुछ बदलाव करना होगा, कांग्रेस से अलग होकर ममता बनर्जी ने भाजपा को बंगाल में ऐसी पठकनी दी है जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती अब कांग्रेस पार्टी को चाहिए कि वह नई रणनीति बनाएंं!
नहीं रणनीति में कांग्रेस पार्टी के वर्तमान अध्यक्ष को रिजाइन करना चाहिए और तृणमूल कांग्रेस को अपने अंदर विलय करके ममता बनर्जी को तत्काल कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर देना चाहिए!
दूसरी ओर राजस्थान के गांधी कहे जाने वाले जननायक और राजस्थान के वर्तमान मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक गहलोत को तुरंत केंद्र में शिफ्ट कर दिया जाए!
कांग्रेस पार्टी अगर ऐसा करती हैं तो टीएमसी या यूं कहें ममता बनर्जी और अशोक गहलोत कांग्रेस के लिए वरदान साबित हो सकते हैं!
वक्त रहते कांग्रेस ने अगर यह रणनीति बना ली तो कांग्रेस का पुनर्जन्म हुआ है,कह सकते है!और ऐसे में सोशल मीडिया में खबर आ रही है कि ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता किसी और को सौंप रही है इसकी पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं!
धन्यवाद!!🙏🙏
Behtrin sir big fan
ReplyDeleteGood
ReplyDelete